खोजें

नागरिक अधिकार पत्र

उपायुक्त कार्यालय, महेन्द्रगढ़ स्थित नारनौल
उपायुक्त एवं जिलाधीश कार्यालय
जिला में उपायुक्त/जिलाधीश का कार्यालय कार्यरत है और इस कार्यालय में कर्मचारीगण जनता के हित में कार्य करते हैं। इस कार्यालय का मुख्य कार्य कानून एवं व्यवस्था को बनाये रखना तथा लोगों के जिला स्तरीय कार्यों को तुरन्त निपटान करना है। जनता के कार्य इस कार्यालय में नियमानुसार सही समय पर किये जाते है। इसके अतिरिक्त इस कार्यालय द्वारा जिला में स्थित अन्य कार्यालयों की कार्य प्रणाली पर भी निगरानी रखी जाती है तथा लोगों को एक सुव्यवस्थित प्रशासन प्रदान करना भी प्रमुख कार्य है।
उपायुक्त कार्यालय की कार्य प्रणाली
इस कार्यालय में जनता के कार्य करने व जनता की कठिनाईयां को दूर करने हेतु भिन्न-भिन्न शाखाएं कार्यरत है तथा प्रत्येक शाखा अलग से भिन्न-भिन्न प्रकार के मामले निपटाती है। जिसका विवरण निम्न प्रकार हैः-
पासपोर्ट व शस्त्र लाइसेन्स शाखा, कार्यभारी अधिकारी, नगराधीश - ( 251206
क्रं.
सं.
कार्य, गतिविधि, योजना, योजना का विवरण/ नामकार्य के लिए आवश्यक दस्तावेजप्रभारी/विहित अधिकारीनिपटारे की समय सीमानिर्धारित सयम में कार्यवाही न होने पर जिस अधिकारी को शिकायत की जानी है उसका पद व नामशिकायत के निराकरण की समय सीमा
1.नये शस्त्र लाइसेन्स बनवारे बारे1. प्रार्थना पत्र फार्म ए
2. पुलिस रिपोर्ट का फार्म
3. चालाना फार्म
4. शपथ- पत्र
5. स्थाई पते बारे राशन कार्ड की फोटो प्रति
6. होमगार्ड का शस्त्र लाइसेन्स चलाने का प्रमाण पत्र
नये शस्त्र लाइसेन्स की फीस की सूची
एन.पी.बी. रिवाल्वर एण्ड पिस्टल 200 रूपये प्रत्येक
एन.पी. बी. राईफल 180 रूपये
12 बोर डी.बी.बी.एल 80 रूपये
जिलाधीशपुलिस विभाग से रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात एक सप्ताह के अन्दर -२ नया शस्त्र लाइसेन्स प्रदान कर दिया जाता है।जिलाधीश/नगराधीशएक सप्ताह के अन्दर-२
2.शस्त्र लाइसेन्स का नवीनीकरण करने बारें1. प्रार्थना पत्र
2. फार्म शस्त्र पोजेशन सर्टिफिकेट
3. चालान फार्म
4. राशन कार्ड या पहचान पत्र की फोटो प्रति
जिलाधीशपुलिस विभाग से रिपोर्ट प्राप्त होने पर एक सप्ताह के अन्दर-अन्दर लाइसेन्स नवीनीकरण करके दे दिया जाता है। या पहचान पत्र की फोटो प्रतिजिलाधीश/नगराधीशएक सप्ताह के अन्दर-२
3.नया पासपोर्ट/ पासपोर्ट नवीकरण/ नाबालिग पासपोर्ट से सम्बन्धित कार्य1. निर्धारित फार्म
2. फीस 1000रू० फैस 600 रू० नाबालिग के लिए
3. स्थाई निवास का प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति
4. जन्म तिथि की सत्यापित प्रति
5. 7 फोटोग्राफ
क्षेत्रीयपासपोर्ट जिलाधीश/नगराधीशतीन मासक्षेत्रीयपासपोर्ट जिलाधीश/नगराधीशएक सप्ताह
4.मिटटी के तेल के स्टोरेज लाईसैंस जारी करने बारे1. प्रार्थना पत्र
2. प्रस्तावित स्थल के नक्शा की प्रतियां
3. फीस 150 रू० चालान द्वारा
जिलाधीश नारनौल2 मासजिलाधीश/नगराधीशएक सप्ताह
5.मिटटी के तेल के स्टोरेज / लाईसेन्स नवीकरण करना1. प्रार्थना पत्र
2. फीस 150 रू० चालान द्वारा
जिलाधीश नारनौल2 मासजिलाधीश/नगराधीशएक सप्ताह
6.आतिशबाजी/ पटाखों के स्टोरेज लाईसेन्स जारी करना1. प्रार्थना पत्र
2. प्रस्तावित स्थल के नक्शा की प्रतियां
3. फीस 150 रू० चालान द्वारा
जिलाधीश नारनौल2 मासजिलाधीश/नगराधीशएक सप्ताह
 
फुटकर शाखा, कार्यभारी अधिकारी, नगराधीश, नारनौल- ( 251206
क्रं.
सं.
कार्य, गतिविधि, योजना, योजना का विवरण/ नामकार्य के लिए आवश्यक दस्तावेजप्रभारी/विहित अधिकारीनिपटारे की समय सीमानिर्धारित सयम में कार्यवाही न होने पर जिस अधिकारी को शिकायत की जानी है उसका पद व नामशिकायत के निराकरण की समय सीमा
1.चरित्र सत्यापन नौकरी के लिएचरित्र की सत्यापन की 2 प्रतियां फोंटो सहित सम्बन्धित विभाग से प्राप्त होती है।जिलाधीशएस०पी० व डी०आई०जी० सी०आई०डी० से रिपोर्ट प्राप्त होने पर 2 दिन के अन्दर सम्बन्धित विभाग को भेज दी जाती है।जिलाधीशएक सप्ताह
2.जलूस, शोभा, यात्रा या रामलीला, सर्कस आदि की अनुमतिकेवल प्रार्थना पत्रजिलाधीशएस०पी, एस०डी०एम० तथा फायर विभाग से एन.ओ.सी प्राप्त होने पर दो दिन के अन्दर-2 अनुमति दी जाती हैंजिलाधीशएक सप्ताह
3.सिनेमा/विडियो , लाइसेन्स , नवीनकरण करने बारे।प्रार्थना पत्र, मूल लाइसेन्स, चालाना फीस 900+100+100जिलाधीश/ नगराधीशडी.ई.टी.सी., पी.डब्लु.डी. फायर आफिसर चीफ इलैक्ट्रिकल इन्सपैक्टर से एन.ओ.सी. प्राप्त होने पर एक सप्ताह के अन्दर-अन्दर लाइसेन्स नवीनीकरण कर दिया जाता है।जिलाधीशएक सप्ताह
4.प्रिटिंग प्रेस/न्यूज पेपर चालू करने बारें।1. प्रार्थना पत्र
2. शपथ पत्र
3. रिहायशी प्रमाण-पत्र , राशन कार्ड
1 भारत के समाचार पत्रों के पंजीयक
2. गृह विभाग हरियाणा।
सरकार के स्तर परजिलाधीशएक सप्ताह
 
पेशी शाखा उपायुक्त एवं जिलाधीश, नारनौल - ( 251201
क्रं.
सं.
कार्य, गतिविधि, योजना, योजना का विवरण/ नामकार्य के लिए आवश्यक दस्तावेजप्रभारी/विहित अधिकारीनिपटारे की समय सीमानिर्धारित सयम में कार्यवाही न होने पर जिस अधिकारी को शिकायत की जानी है उसका पद व नामशिकायत के निराकरण की समय सीमा
1.कोर्ट मैरिज यू/एस 5 व 15 स्पैशल मैरिज एक्ट1. प्रार्थना पत्र
2. शपथ पत्र
3. आयु प्रमाण पत्र
4. रिहायशी प्रमाण पत्र
5. मैरीज फीस 20 रूपये
विवाह अधिकारी30 दिनउपायुक्तएक सप्ताह
2.पैरोल बारे
भिन्न केसों में जो
व्यक्ति सजायाफता होकर भिन्न -2 जेलों में बन्द होते है उसकी पैरोल/फरलों अच्दे चरित्र की /फरलों पर रिहाई बारे।
1. जमानतनामा का फार्म जो बन्दी के परिजनों को इस कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराया जाता है।
2. जनानतियों के हैसियत प्रमाण पत्र जो सम्बन्धित तहसीलदारा द्वारा सांक्ष्यांकित किये जाते हैं।
जिलाधीश1. जांच रिपोर्ट भेजने हेतु
21 दिन
2. जमानतनामा भेजने हेतु
3 दिन
जिलाधीशएक सप्ताह
 
प्रतिलिपि शाखा कार्यभारी अधिकारी, जिला राजस्व अधिकारी, नारनौल - ( 251209
क्रं.
सं.
कार्य, गतिविधि, योजना, योजना का विवरण/ नामकार्य के लिए आवश्यक दस्तावेजप्रभारी/विहित अधिकारीनिपटारे की समय सीमानिर्धारित सयम में कार्यवाही न होने पर जिस अधिकारी को शिकायत की जानी है उसका पद व नामशिकायत के निराकरण की समय सीमा
1.भिन्न-2 सिविल राजस्व न्यायालयों के आदेश, निर्णयों एवं अन्य सम्बन्धित दस्तावेज की प्रतिलिपियां/कोर्ट फीस 3 रूपये प्रति पृ०निर्धारित फार्म पर एक रूपये की कोर्ट फीस लगाकार आवेदन फार्म दिया जाता है।जिला राजस्व अधिकारीसामान्य प्रतिलिपि 5 दिन में आवश्यक प्रतिलिपि 24 घंटे/एक दिनजिला राजस्व अधिकारी एवं उपायुक्त2 दिन
2.लम्बित एवं निर्णित इन्तकाल / कोर्ट फीस 25 रू० प्रति पृ०-सम--सम--सम--सम-2 दिन
3.निशानदेही इन्तकाल/कोर्ट फीस 25 रूपये तीन रूपये प्रति-सम--सम--सम--सम-2 दिन
4.जमाबन्दी मिसल हकीयत /कोर्ट फीस पांच जोट एक प्रति खतौनी 10 रूपये और इससे अधिक प्रति अतिरिक्त जोट 5 रूपये-सम--सम--सम--सम-2 दिन
5.खतौनी पैमाईश खतौनी इस्तेमाल 3 रूपये प्रति पृ०-सम--सम--सम--सम-2 दिन
6.शर्तवाजी 25 रूपये प्रति पृ०-सम--सम--सम--सम-2 दिन
7.खसरा पैमाईश फील्ड सजरा पैमाईश खसरा एवं मुसावी आदि 10 रू.प्रति 20 खसरा नम्बरों तक और 5 खसरा नम्बरों के प्रति ब्लाक पर 2 रूपये-सम--सम--सम--सम--सम-
8.प्रतिलिपि पर्चा तकसीम 10 रू० 5 प्रकृद्गिटयों तक इससे अधिक अतिरिक्त प्रविद्गिट पर 2 रू०निर्धारित फार्म पर 1 रू० की कोर्ट फीस पर आवेदन फार्म दिया जाता है।जिला राजस्व अधिकारी, नारनौल।सामान्य प्रतिलिपि 5 दिन में आवश्यक प्रतिलिपि 24 घंटे मेंजिला राजस्व अधिकारी, नारनौल।2 दिन
9.नक्शाचाहत प्रति कुआ 10 रू० चाहा-सम--सम--सम--सम--सम-
10.भवनों के नक्शे इत्यादि 5 रू० प्रतिकक्ष-सम--सम--सम--सम--सम-
11.फुटकर एंव भूमि जोत चकबन्दी रिकार्ड 3 रू० प्रति पृ० न्यूनतम 10 रू० नोटः आवश्यक प्रतिलिपि पर 5 रूपये अतिरिक्त कोर्ट फीस देय होगी।-सम--सम--सम--सम--सम-
 
शिकायत शाखा कार्यभारी अधिकारी, नगराधीश नारनौल - ( 251206
क्रं.
सं.
कार्य, गतिविधि, योजना, योजना का विवरण/ नामकार्य के लिए आवश्यक दस्तावेजप्रभारी/विहित अधिकारीनिपटारे की समय सीमानिर्धारित सयम में कार्यवाही न होने पर जिस अधिकारी को शिकायत की जानी है उसका पद व नामशिकायत के निराकरण की समय सीमा
1.लोकमंच में प्राप्त शिकायतें।प्रार्थना पत्रजिलाधीश एवं उपायुक्तशिकायत प्राप्त होते ही शिकायत को सम्बन्धित विभाग को मौके पर ही दे दिया जाता है। सम्बन्धित विभाग से शिकायत बारे टिप्पणी प्राप्त होने पर शिकायत का निपटारा कर दिया जाता है।15 दिन के सूरत में शिकायत का निपटारा ना होने की सूरत में शिकायतकर्ता उपायुक्त या नगराधीश से सम्पर्क कर सकता है।15 दिन
2.जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठकप्रार्थना पत्रसरकार द्वारा मनोनीत अध्यक्ष माननीय मंत्री महोदयमासिक बैठक में तुरन्त मौके पर ही शिकायत का निपटारा किया जाता है यदि मौका पर किसी कारणवश शिकायत को अगली मासिक बैठक तक लम्बित रख दिया जाता है।शिकायत का निपटान ना होने की सूरत में माननीय मन्त्री महोदय, उपायुक्त या नगराधीश से सम्पर्क किया जा सकता है।एक मास
3.फुटकर शिकायतेंकार्यालय में प्रतिदिन प्राप्त होने वाले शिकायतें दो दिन के अन्दर-2 सम्बन्धित विभाग को टिप्पणी या कार्यवाही हेतु भेज दी जाती है। प्रार्थना पत्रउपायुक्त /नगराधीशसम्बन्धित विभाग से टिप्पणी प्राप्त होने पर 2 दिन के अन्दर -2 इस कार्यालय द्वारा शिकायत का निपटान किया जाता है।निर्धारित समय अवधि में शिकायत का निपटान न होने की सूरत में उपायुक्त महोदय या नगराधीश से सम्पर्क किया जा सकता है।सम्बन्धित विभाग से टिप्पणी प्राप्त होते ही 2 दिन के अन्दर-2 शिकायत का निपटान कर दिया जाता है।
 
आर.के.जी. शाखा, कार्यभारी अधिकारी, जिला राजस्व अधिकारी - ( 251209
क्रं.
सं.
कार्य, गतिविधि, योजना, योजना का विवरण/ नामकार्य के लिए आवश्यक दस्तावेजप्रभारी/विहित अधिकारीनिपटारे की समय सीमानिर्धारित सयम में कार्यवाही न होने पर जिस अधिकारी को शिकायत की जानी है उसका पद व नामशिकायत के निराकरण की समय सीमा
1.आर. केज.जी. (जनरल रिकार्ड रूम )साधारण कागज पर आवेदन पत्रअधीक्षक/ जिला राजस्व अधिकारीतत्कालजि० रा० अधिकारी / उपायुक्ततत्काल
2.राजस्व मुकदमों की निर्जित फाईले व नक्शा आबादी आदि का निरीक्षण करना।10/- रूपये की फीस कोर्ट फीस स्टाम्प के द्वारा-सम--सम--सम--सम-
 
सदर कानूनगो शाखा, कार्यभारी अधिकारी, जिला राजस्व अधिकारी, नारनौल - ( 251209
क्रं.
सं.
कार्य, गतिविधि, योजना, योजना का विवरण/ नामकार्य के लिए आवश्यक दस्तावेजप्रभारी/विहित अधिकारीनिपटारे की समय सीमानिर्धारित सयम में कार्यवाही न होने पर जिस अधिकारी को शिकायत की जानी है उसका पद व नामशिकायत के निराकरण की समय सीमा
1.रिकार्ड रूम राजस्व में रिकार्ड का निरीक्षणकोर्ट फीस लगी दरखास्त मुआयनाजिला राजस्व अधिकारी अधीक्षकदरखास्त प्राप्त होने से 7 रोज तक1. उपायुक्त महोदय
2. जिला राजस्व अधिकारी महोदय
3. नगराधीश महोदय
4. अधीक्षक महोदय
सुविधानुसार उसी समय
2.आग लगने पर सहायताराजस्व पटवारी कानूनगो, सी.आर.ओ तथा एस.डी.ओ. (सी) की रिपोर्ट प्राप्तजिला राजस्व अधिकारीसरकार से राशी प्राप्त होने पर मांग अनुसारउपायुक्त महोदयजांच उपरान्त सरकार द्वारा राशी प्राप्त होने पर
3.जिला स्टाफ एवं रिकार्ड से सम्बन्धित शिकायतों का निराकरणशिकायतकर्ता प्रार्थना पत्रजिला राजस्व अधिकारी तथा उपायुक्त महोदयजांच उपरान्त शीघ्र अति शीघ्रउपायुक्त महोदयातत्काल
 
एच.आर.सी. शाखा, कार्यभारी अधिकारी, जिला राजस्व अधिकारी, नारनौल -( 2 51209
क्रं.
सं.
कार्य, गतिविधि, योजना, योजना का विवरण/ नामकार्य के लिए आवश्यक दस्तावेजप्रभारी/विहित अधिकारीनिपटारे की समय सीमानिर्धारित सयम में कार्यवाही न होने पर जिस अधिकारी को शिकायत की जानी है उसका पद व नामशिकायत के निराकरण की समय सीमा
1.वर्ष 1983 से पूर्व की पंजीकृत वसीका, वसीयत, नक्शा आदि का निरीक्षण करना।निर्धारित प्रोफार्मा पर दरखास्तअधीक्षक जिला राजस्व अधिकारीतीन दिनजि०रा०अ० / उपायुक्तसात दिन
2.वर्ष 1983 से पूर्व की पंजीकृत वसीकाजात की नकल देना1. 1/- रू० कोर्ट फीस स्टाम्प के साथ
2. 3/- रू० के स्टाम्प पेपर नकल प्रदान करने के लिए
3. निर्धारित फीस नकद
-सम--सम-जि०रा०अ० / उपायुक्त-सम-
 
विकास शाखा, कार्यभारी अधिकारी, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी , नारनौल - ( 251298
क्रं.
सं.
कार्य, गतिविधि, योजना, योजना का विवरण/ नामकार्य के लिए आवश्यक दस्तावेजप्रभारी/विहित अधिकारीनिपटारे की समय सीमानिर्धारित सयम में कार्यवाही न होने पर जिस अधिकारी को शिकायत की जानी है उसका पद व नामशिकायत के निराकरण की समय सीमा
1.बिजली पानी की शिकायतेसादा कागज पर प्रार्थना पत्रजि० वि० एवं प० अधिकारीतत्कालउपायुक्तएक सप्ताह
2.ऐच्छिक ग्रांटमुखयमंत्री, मन्त्री, सांसद तथा अन्य से प्राप्त-उक्त-तत्काल-उक्त--उक्त-
 
स्थानीय निकाय शाखाए, कार्यभारी अधिकारी नगराधीश, नारनौल - ( 251206
क्रं.
सं.
कार्य, गतिविधि, योजना, योजना का विवरण/ नामकार्य के लिए आवश्यक दस्तावेजप्रभारी/विहित अधिकारीनिपटारे की समय सीमानिर्धारित सयम में कार्यवाही न होने पर जिस अधिकारी को शिकायत की जानी है उसका पद व नामशिकायत के निराकरण की समय सीमा
1.नगरपालिका/नगर परिषद क्षेत्र से सम्बन्धित आम जन की शिकायतों का निपटानसाधारण कागज पर आवेदन पत्रनगराधीश3 दिनउपायुक्तदो सप्ताह
 
स्थापना शाखा, कार्यभारी अधिकारी नगराधीश, नारनौल - ( 251206
क्रं.
सं.
कार्य, गतिविधि, योजना, योजना का विवरण/ नामकार्य के लिए आवश्यक दस्तावेजप्रभारी/विहित अधिकारीनिपटारे की समय सीमानिर्धारित सयम में कार्यवाही न होने पर जिस अधिकारी को शिकायत की जानी है उसका पद व नामशिकायत के निराकरण की समय सीमा
1.उपायुक्त, मण्डल एवं तहसीलों में नियुक्ति अधिकारी/ कर्मचारीगण के विरूद्ध आम जन की शिकायतसाधारण कागज पर आवेदन पत्रनगराधीश3 दिनउपायुक्तएक मास
 
नजारत शाखा, कार्यभारी अधिकारी नगराधीश, नारनौल - ( 251206
क्रं.
सं.
कार्य, गतिविधि, योजना, योजना का विवरण/ नामकार्य के लिए आवश्यक दस्तावेजप्रभारी/विहित अधिकारीनिपटारे की समय सीमानिर्धारित सयम में कार्यवाही न होने पर जिस अधिकारी को शिकायत की जानी है उसका पद व नामशिकायत के निराकरण की समय सीमा
1.जानलेवा बीमारियों के लिए मुखयमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता प्रदान करना।साधारण कागज पर आवेदन पत्रमय राशनकार्ड की सत्यापित प्रतिनगराधीश / उपायुक्त3 दिनउपायुक्त1. एक मास , 2. अदायगी राशि सरकार से प्राप्त होने पर
2.मालखाना में मृतक लाइसेंस धारकों के जमा अग्निर्य शस्त्र प्राप्त करने/निपटने के आवेदन पत्रों का निपटान करना।साधारण कागज पर आवेदन पत्र3 दिन3 दिनजिलाधीशदो सप्ताह
3.कचेहरी कम्पाउन्ड में छोड़े गये ठेकों के ठेकेदार से सम्बन्धित आम जन की शिकायतों का निपटान।साधारण कागज पर आवेदन पत्रनगराधीश3 दिनउपायुक्तएक सप्ताह
4.कचेहरी कम्पाउन्ड में बतौर टाईपिस्ट कार्य करने की अनुमति प्रदान करना।साधारण कागज पर आवेदन पत्रनगराधीश3 दिनउपायुक्तएक सप्ताह
 
लाई/माई शाखा, कार्यभारी अधिकारी, नगराधीश, नारनौल - ( 251209
क्रं.
सं.
कार्य, गतिविधि, योजना, योजना का विवरण/ नामकार्य के लिए आवश्यक दस्तावेजप्रभारी/विहित अधिकारीनिपटारे की समय सीमानिर्धारित सयम में कार्यवाही न होने पर जिस अधिकारी को शिकायत की जानी है उसका पद व नामशिकायत के निराकरण की समय सीमा
1.मकान निर्माण के लिए ऋण सम्बन्धित शिकायतों का निपटानसाधारण कागज पर आवेदन पत्रनगराधीश3 दिनउपायुक्तएक मास
 
जिला राजस्व लेखाकार शाखा/ कार्यभारी अधिकारी, जिला राजस्व अधिकारी ,नारनौल - ( 251209
क्रं.
सं.
कार्य, गतिविधि, योजना, योजना का विवरण/ नामकार्य के लिए आवश्यक दस्तावेजप्रभारी/विहित अधिकारीनिपटारे की समय सीमानिर्धारित सयम में कार्यवाही न होने पर जिस अधिकारी को शिकायत की जानी है उसका पद व नामशिकायत के निराकरण की समय सीमा
1.तकावी (बाढ़ व सुखा) ऋण के सम्बन्ध मे प्राप्त आम जन की शिकायतों का निपटान।साधारण कागज पर आवेदन पत्रजिला राजस्व अधिकारी3 दिनउपायुक्तएक मास
2.ग्रामीण क्षेत्रों में भूमिहीनों को रिहायशी प्लाट अलाट करवाना।निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन पत्र मय राशन कार्ड की सत्यापित प्रति।जिला राजस्व अधिकारी3 दिनउपायुक्तएक मास
3.प्राकृतिक आपदा ग्रस्त व्यक्तियों की क्षतिपूर्ति दावों का निपटान।साधारण कागज पर आवेदन पत्रजिला राजस्व अधिकारी3 दिनउपायुक्त1. निर्णय एक मास में
2. अदायगी बजट उपलब्ध होने पर
उपायुक्त महेन्द्रगढ़
स्थित नारनौल।